भाजपा में 75 पार पर रार, वरिष्ठ नेत्री ने ट्वीट कर जाहिर की अपनी पीड़ा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया (Satyanarayan Jatiya) के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेत्री कुसुम सिंह मेहंदेले (Kusum Singh Mahdele) ने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि यदि भाजपा में 75 वर्ष आयु पूर्ण करने वालों को टिकट नहीं देने का प्रावधान नहीं है तो फिर उनके जैसे कई लोगों का टिकट क्यों काटा गया।

उमा भारती की बड़ी घोषणा, पूरी हुई संन्यास की दीक्षा, 17 नवंबर को परिवार से समाप्त करेंगी संबंध, बदलेंगी नाम

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सत्यनारायण जटिया ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी में 75 साल से ज्यादा आयु वालों को टिकट न दिया जाए, इस तरह का कोई नियम कभी नहीं रहा। जटिया ने यह भी कहा है कि बेवजह इस नियम को चर्चा का विषय बना दिया गया जबकि यह नियम कभी बनाया ही नहीं गया। पार्टी सही समय पर सही कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपती है। जटिया के इस बयान को लेकर बीजेपी की मुखर वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश सरकार में मंत्री रही कुसुम मेहंदेले ने सवाल पूछा है कि जटिया जी किस आधार पर यह कह रहे हैं कि यह नियम नहीं रहा। अगर यह नियम नहीं था तो फिर मध्यप्रदेश में बाबूलाल गौर, सरताज सिंह,रामकृष्ण कुसमारिया और मेरे यानी कुसुम मेहंदेले जैसे कार्यकर्ताओं समेत पूरे देश भर में कई लोगों के टिकट क्यों काटे गए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।