सीएम शिवराज के सख्त निर्देश- आँगनबाड़ी-स्कूलों को प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाए नल कनेक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में योजनाओं (schemes) को लेकर शिवराज सरकार (shivraj government) सख्त हो गई। जल जीवन मिशन (jal jivan mission)-केन बेतवा लिंक परियोजना पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जल जीवन मिशन में जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने सख्त निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी और स्कूलों को प्राथमिकता से नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल सम्मेलन आयोजित कर जन-भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। गाँव-गाँव में पानी का पैसा जमा कराने के लिए लोगों में दायित्व बोध विकसित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा। मिशन में पन्ना, दमोह क्षेत्र में सिंचाई के लिए केनाल इरिगेशन के क्रियान्वयन का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi