ईद पर दिग्विजय सिंह ने मुस्लिम समाज को दी मुबारकबाद, शिवराज सरकार को निशाने पर लिया

इंदौर, आकाश धोलपुरे। पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) मंगलवार को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद ( Digvijay Singh congratulated on Eid) दी। वहीं खरगोन हिंसा मामले पर एक बार फिर प्रदेश की शिवराज सरकार को निशाने पर लिया (Digvijay Singh targeted the Shivraj government) । दिग्विजय सिंह ने लाउडस्पीकर विवाद को बेकार के बात कहते हुए असल मुद्दों से भटकाने वाली बात कहा।

ईद – उल – फितर के मौके पर दिग्विजय सिंह इंदौर (Indore News)  स्थित ईदगाह पहुंचे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य इलाकों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की घटनाओं को भाजपा की महंगाई और असफलता से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....