MP Transfer 2022 : तबादलों से इस महीने हटेगा प्रतिबंध! नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभाग ने ठंडे बस्ते में डाला प्रस्ताव

punjab transfer

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में इस साल तबादलों (MP Transfer) पर से प्रतिबंध सितंबर महीने में हटाया जा सकता है। फिलहाल Transfer Policy 2022 पर से प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। प्रदेश में नगरीय निकाय (MP Urban body)-पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को देखते हुए सामान प्रशासन विभाग (GAD, MP)  ने यह फैसला लिया में 2022 के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

सितंबर में एक बार फिर से प्रतिबंध हटने के साथ ही स्थानांतरण की प्रक्रिया (transfer process) शुरू होगी। बता दे तब तक MP पंचायतों चुनाव-नगरीय निकाय चुनाव पूरे हो जाएंगे। हालांकि विशेष परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) की अनुमति से अधिकारियों के पदस्थापना किए जा सकेंगे। तबादले पर से प्रतिबंध हटाने के लिए मई में छूट जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसके लिए प्रस्ताव को तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजा गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi