बढ़े केस, स्कूल खुलते ही 16 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, परिसर को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट स्कूल (School) खुलने के साथ ही एक बार फिर से कोरोना (corona) डराने लगा है। केंद्र की तरफ से लगातार चेतावनी दी जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय (jawahar navodaya vidyalaya) की 8वीं और 10वीं कक्षा के कम से कम 17 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report positive) आई है। वही रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी बच्चों को हॉस्पिटल से निकाल के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया जबकि पूरे स्कूल को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित कर दिया गया है।

राज्य शासन द्वारा छठी से बारहवीं तक में पढ़ने वाले करीबन 176 लड़की जबकि 300 लड़कों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि देशभर में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले में वृद्धि देखी जा रही है। आए दिन बढ़ती संख्या चिंता का विषय बने हुए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi