MP मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना : 2 अगस्त से 10 अक्टूबर तक 3 भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से 18 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री करेंगे यात्रा

MP “Chief Minister Teerth-Darshan” scheme : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से एक बार फिर प्रदेश के बुजुर्ग यात्रियों का धार्मिक यात्रा पर जाने का सपना पूरा होने वाला है, इस बार तीर्थ-यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह, धार्मिक न्यास और धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 2 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश के 18 हजार 480 तीर्थ-यात्री 29 जत्थों में धार्मिक यात्राएँ करेंगे।

जहाँ ट्रेन का स्टॉपेज नहीं, जिले के कलेक्टर बोर्डिंग स्टेशन तक पहुंचाएंगे यात्रियों को 

डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि तीर्थ यात्री इंदौर, सिवनी, मुरैना, अनूपपुर, मेघनगर (झाबुआ), बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, उमरिया, भिंड, रतलाम, बुरहानपुर, रीवा, शाजापुर, बैतूल, रानी कमलापति (भोपाल), गुना, परासिया (छिंडवाड़ा), सराईग्राम (सिंगरौली), शिवपुरी, दमोह, खंडवा और ब्यावरा (राजगढ़) से रवाना होंगे। एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि जिन जिला मुख्यालयों में ट्रेन के स्टॉपेज नहीं हैं, संबंधित जिला कलेक्टर तीर्थ-यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करेंगे।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....