Navpancham Rajyog 2023 : ‘भद्र योग’ सहित मंगल-चंद्र से नवपंचम राजयोग का निर्माण, मिथुन-तुला सहित 3 राशियों को सम्मान, प्रतिष्ठा, गौरव, रोजगार का लाभ, मिलेगी सफलता

Astrology, Navpancham Rajyog 2023, Bhadra Yog 2023 : ग्रहों का राशि परिवर्तन जारी है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जातकों की कुंडली में पंच महापुरुष योग का महत्व माना जाता है। इस राजयोग के निर्माण के साथ ही राशियों के लिए जीवन सुदृढ़ हो जाते हैं। कुंडली में पंच महापुरुष राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है। पंच महापुरुष राजयोग में हंस, मालव्य, रूचक, और शश के अलावा भद्र योग का भी निर्माण होता है।

कुंडली में बुध मंगल बृहस्पति शुक्र और शनि ग्रह जब केंद्र भाव में अपनी अपनी राशि में मजबूत स्थिति में बैठे रहते हैं। तब पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण होता है। भद्रा योग के निर्माण से कुंडली में जातक को को उत्तम स्वास्थ्य सहित तरक्की और धन निवेश लाभ होता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi