MP College : UG और PG के छात्रों को मिली बड़ी राहत, 24 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -
school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP College) के छात्रों को विभाग (higher education department) ने बड़ी राहत दी है। दरअसल राज्य शासन ने सरकारी और निजी विश्वविद्यालय में छात्रों का एडमिशन (admission) दिए जाने को लेकर एक और मौका देने का फैसला किया है। बता दें कि 1301 सरकारी-प्राइवेट कॉलेजों में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। एडमिशन के छात्र 24 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकेंगे।

दरअसल कोरोना महामारी सहित परिणाम सहित अन्य कारणों की वजह से कई छात्र कॉलेज कॉलेज में प्रवेश पाने से चूक गए हैं जिसके बाद राज्य शासन की तरफ से सरकारी और निजी कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक और मौका दिया जाएगा 24 नवंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिया कि अक्टूबर में छात्रों को एडमिशन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था लेकिन एडमिशन से चुके छात्रों को अब 24 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया का मौका दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi