MP School : कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर, आदेश जारी

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस (MP Corona cases) को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग(School education department)  द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग-लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने ने आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक MP School कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के छात्रों को 26 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए। गणतंत्र दिवस समारोह में कक्षा एक से लेकर दस तक के छात्रों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय ने बुधवार को आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय झंडा संहिता के तहत सम्मान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाना है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के बीच Corona प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अब प्रदेश के शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थानों में MP School 1 से 10वीं तक के छात्रों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाना है। साथ ही लोक शिक्षण संचनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय झंडा संहिता के अनुसार ही सम्मान सहित ध्वजारोहण कार्यक्रम संपादित किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi