मध्यप्रदेश की सरकारी यूनिवर्सिटी में कृषि, नर्सिंग, पैरामेडिकल कोर्स होंगे शुरू

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में कालेज जाने वाले छात्रों के लिए अहम जानकारी देते हुए बताया की अब प्रदेश की शासकीय यूनिवर्सिटी में कृषि, नर्सिंग, पैरामेडिकल कोर्स भी शुरू होने जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी कृषि, मेडिकल, पैरामेडिकल के पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करेंगे। पैरामेडिकल, मेडिकल के पाठ्यक्रम पीपीपी मॉडल के आधार पर चलाए जाएंगे। वही अब प्रदेश के शासकीय कालेजों के लिए 25 साल के लिए कार्ययोजना सरकार बनाएगी, जिसमें पाँच साल के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 13 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति कार्यान्वयन योजना 2022 का शुभारंभ प्रस्तावित है। सभी शासकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को यूट्यूब, एनआईसी वेबकास्ट प्रसारण से महाविद्यालय स्तर पर प्रोजेक्टर युक्त हॉल, इंटरनेट की व्यवस्था एवं छात्रों की अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें… कांग्रेस काठ की हांडी, जो एक बार ही चूल्हे पर चढ़ती है-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

रिक्त पदों की भर्ती 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur