भोपाल : जब ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए निकाली अनोखी शोभायात्रा

भोपाल, डेक्स रिपोर्ट। भोपाल में बरसते पानी में एक शोभायात्रा निकली, कुछ अलग अंदाज की इस शोभायात्रा को जिसने भी देखा मुस्कुराये बिना न रह सका, दरअसल यह शोभायात्रा किसी धार्मिक आयोजन की नहीं बल्कि पौधों की थी, वृक्षारोपण हेतु पौधों की निकाली गई शोभायात्रा में नाचते हुए खुशी मना कर लोग वृक्षारोपण करने गोधूलि पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने नीम, पीपल, बरगद, जामुन कुल 27 बड़े बड़े पेड़ लगाए गए।

यह भी पढ़ें… इंदौर : बेटे ने पहले 500 रुपये में पिता को बेचने की कोशिश की, फिर कर दी हत्या

वृक्षारोपण के इस अभियान में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी मध्यप्रदेश शासन में प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के हाथों पीपल का पौधा रोपण कराया गया, वही  राज्य मंत्रालय में कार्यरत आनंद भट्ट ने भी पीपल का पेड़ लगाकर इस अभियान में भाग लिया, इस शोभायात्रा का मकसद वृक्षों के प्रति लोगों में जागरूकता लाना था, ताकि जीवन देने वाले पेड़ों को हम सुरक्षित तरीके से लगाएं और उन्हें सम्मान दें इस अवसर पर बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी एवं आसपास के रहवासी महिला बच्चे बुजुर्ग शामिल थे, इस पूरे कार्यक्रम की अहम कड़ी बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी रहे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur