Gwalior News : देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकार सम्मानित, अतिथि बोले- पत्रकार का काम सनसनी फैलाना नहीं

Gwalior News : मामा माणिक चंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास ने आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती पर ग्वालियर में पत्रकार सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री, वरिष्ठ साहित्यकार एवं हिंदी साहित्य भारती के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र शुक्ल थे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरिमोहन शर्मा थे।

विरोधियों ने नारद मुनि के चरित्र को विकृत किया : शुक्ल

साहित्यकार एवं पत्रकार रविंद्र शुक्ल ने कहा कि जिस तरह से त्रिलोक के पहले पत्रकार देवर्षि नारद ने लोगों की भलाई के लिए काम किया, इसी तरह से समस्याओं को उठाते हुए हमें जनकल्याणकारी पत्रकारिता करना चाहिए। हालांकि विरोधियों ने नारद मुनि के चरित्र को विकृत कर दिया है लेकिन उन्होंने अलग अलग भूमिकाएं निभाते हुए जो पत्रकारिता की उसमें उनका उद्देश्य हमेशा भलाई रहा। यूपी के पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि आज पत्रकारों की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। पत्रकार का काम सनसनी नहीं समस्या का समाधान कराना है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”