लापरवाही पर बड़ा एक्शन, तहसीलदार-पटवारी सहित 5 BRC निलंबित, RI-बाबू पर भी कार्रवाई के निर्देश

mp suspend

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में राज्य शासन द्वारा लापरवाह अधिकारी कर्मचारी (MP Officer-Employees) पर Suspended कार्रवाई का सिलसिला जारी है। राज्य शासन द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal patel) ने प्रवास के दौरान नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) वीरेंद्र कटारे और पटवारी (patwari) कबीर जाधव को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) करने के निर्देश दिए है। दरअसल गणतंत्र दिवस प्रभारी मंत्री और कृषि मंत्री कमल पटेल भीकनगांव और झिरन्या प्रवास पर थे।

इस दौरान उन्हें शिकायत मिलने के बाद उन्होंने भीकनगांव एसडीएम सीरानी जैन को झिरन्या के नायब तहसीलदार वीरेंद्र कटारे और पटवारी कबीर जाधव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एसडीएम का कहना है कि नायब तहसीलदार और पटवारी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वहीं निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर द्वारा की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi