MP : 2 साल में बदली व्यवस्था, स्कूल शिक्षा विभाग की ग्रेडिंग में सुधार, मंत्री के निर्देश के बाद तेजी से हल हुए प्रकरण

एमपी अतिथि शिक्षक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education department) की प्रक्रिया में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। दरअसल सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के जरिए स्कूली शिक्षा से जुड़ी शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द करने की कवायद जारी है। लगातार मिल रहे मंत्री के निर्देश के बाद अब इसके निराकरण एक से 2 सप्ताह के भीतर होने की वजह से 3 दिन के अंदर हो रहे हैं। इसके लिए विभाग ने शिकायतों निराकरण में देरी के चलते अलग से सेल बनाकर इसका निराकरण शुरू किया है।

जानकारी की माने तो विभाग के प्रक्रिया (Deartmental process) में हो रहे सुधार को देखते हुए विभाग पहली बार D अंक के ऊपर उठकर बी ग्रेड पर आ गया है। मामले में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतों के तुरंत हटाने की कोशिश की जा रही है। वहीं 2 साल में 83 फीसद मामले का निराकरण किया जा चुका है। सीएम हेल्पलाइन के 23 मार्च 2020 से 25 अप्रैल 2022 तक 2 साल के आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi