कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलने वाली है बड़ी सौगात! सैलरी में आएगा 1 लाख तक उछाल, कैबिनेट बैठक आज, DA Hike-एरियर पर ताजा अपडेट

minimum wage

Central Employee DA Hike Update : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को आज बुधवार को बड़ा तोहफा मिल सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है। अनुमान है कि AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के जारी होने के बाद करीब 4 फीसदी DA बढ़ाया जा सकता है। अगर सहमति बनती है तो कर्मचारियों का DA 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा। वही डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए होगी। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

1 जनवरी 2023 से लागू होगी नई दरें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए महंगाई भत्ते की दरों को 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी दिया जाएगा। वही मार्च की सैलरी में 42 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान होने की संभावना है, इसमें कुल मिलाकर 1440 रुपए का भुगतान अलग से होगा, पे-बैंड तीन पर कुल बढ़ोतरी 720 रुपए प्रति महीना भी होनी है। सुत्रों की मानें तो कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग आदेश जारी करेगा। इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)