भोपाल : महिला डॉक्टर का आरोप, फर्जीवाड़ा कर बेचा मेरा प्लॉट, दी जान से मारने की धमकी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में एक महिला डाक्टर ने बिल्डर पर आरोप लगाए है, महिला डाक्टर का कहना है कि अस्पताल बनाने के लिए एक जगह डॉक्टर मांडवी साहू ने खरीदी थी लेकिन बिल्डर आर सी साहू ने उस जमीन को फर्जीवाड़ा कर दूसरे को बेच दी। परेशान डॉक्टर द्वारा बिलखिरिया थाने में शिकायत भी की गई है और साथ ही एसडीएम को भी ज्ञापन दिया गया है वही एडीएम ने संज्ञान में लेते हुए कॉलोनी पेज पर स्टे आर्डर लगा दिया गया लेकिन उसके बावजूद  शासकीय आदेश का उल्लंघन करते हुए इस कॉलोनी पर निर्माण कार्य चालू है और अब बिल्डर, डॉक्टर मांडवी को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़ें… भैंस चोरी की गाज गिरी शाजापुर एसपी पर, सीएम की बैठक के बाद आया ट्रांसफर आदेश

डॉक्टर मांडवी साहू पुत्री द्वारका प्रसाद साहू जो कि मूलता टीकमगढ़ की रहने वाली हैं और वहां पर अस्पताल संचालित करती हैं डॉ. मांडवी साहू का कहना है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर करके रामदास साहू उर्फ राहुल ने उनकी जमीन दूसरे को बेच दी, गुहार लगालगाकर थक चुकी  डॉक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस कर फर्जी बिल्डर का खुलासा किया, पीड़ित डॉक्टर मांडवी साहू का कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है अगर मेरे साथ यह मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती हो तो उसके जिम्मेदार बिल्डर होंगे। अब तक इतनी शिकायतों के बावजूद पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।आरडी साहू ने डॉ. मांडवी के अलावा लगभग 500 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। वहीं, डॉ.मांडवी ने बताया कि बिल्डर आरडी साहू लगातार डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दे रहा है और झूठे प्रकरण में फंसाने तक की भी साजिश कर चुका है। डॉक्टर मांडवी एक क्लीनिक चलाती है इस क्लीनिक को बंद कराने की भी वह धमकी दे चुका है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur