हर रोज 10 फिट खिसकाया जा रहा है ये आलीशान मकान, वजह जान हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक गांव के खेत में बने 2 मंजिला आलीशान घर को 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। ये बात सुनने में अजीब जरूर है लेकिन यहां के रोशनवाला गांव में रहने वाले किसान सुखविंदर सिंह सुक्खी (Sukhwinder singh) अपने को बचाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस घर को शिफ्ट करने की वजह भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) है।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत देशभर में हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। संगरूर जिले के गांव रोशनवाला से दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे निकाला जा रहा है। हाईवे के रास्ते में जितनी भी जमीन आ रही है सरकार उनका अधिग्रहण कर रही है। सुखविंदर सिंह की ढाई एकड़ जमीन भी इस प्रोजेक्ट के चलते अधिग्रहित की गई है। सुखविंदर सिंह की जमीन पर जो घर बना है वह भी इस प्रोजेक्ट की रडार में आ रहा है। लेकिन वह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को तोड़ना नहीं चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि वह इस घर को शिफ्ट करेंगे। फिलहाल यह घर जहां पर स्थित है वहां से इसे 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। इसे शिफ्ट करने के लिए लिफ्टिंग तकनीक का उपयोग हो रहा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।