दमोह धर्मांतरण मामला : नि:शक्‍तजन आयुक्‍त ने किया नोटिस जारी

khargone

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सामने आए धर्मांतरण के मामलें के बाद खासा बवाल मच गया है, अब प्रदेश के निशक्त जन-आयुक्त ने इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा है। आयुक्त ने इसाई मिशनरी की आधारशिला संस्था में दिव्यांग बच्चों का धर्मांतरण किए जाने पर संज्ञान लिया है। मध्यप्रदेश निशक्त जन आयुक्त संदीप रजक ने दमोह कलेक्टर-एस.पी को एक पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।

इस मामलें में निशक्त जन आयुक्त ने घटना पर खेद जतात हुए इसे बेहद गंभीर मामला बताया है, निशक्त जन आयुक्त संदीप रजक ने कलेक्टर-एस.पी को फटकार भी लगाई है और उन्हें नोटिस जारी किया है, दमोह के कलेक्टर-एस.पी को इस घटना की न्यायिक जांच करवाकर 1 हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं और तब तक दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur