भिंड में खाद की किल्लत, प्रशासन की भूमिका पर भाजपा नेता ने उठाए सवाल

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड जिले में खाद वितरण की वजह से किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि डॉ रमेश दुबे ने सवाल उठाए हैं। उन्होने इस मामले पर जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. से फोन पर बिंदुवार चर्चा भी की। उन्होने कहा कि सरकार ने पर्याप्त खाद दी है और किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार तुरन्त खाद उपलब्ध कराई जाए।

MP : हाईकोर्ट ने छात्र को दी बड़ी राहत, स्कूल को निर्देश, जल्द मिलेगा प्रवेश

डॉ रमेश दुबे ने कहा कि कृषि विभाग पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे और सरकार के आदेश का पूरी तरह पालन किया जाए। इस गम्भीर मुद्दे पर बात करते हुए उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए जिला प्रशासन को लगातार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है। फिर भी जिले में किसानों को खाद नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में किसान कतारों में लगे हैं और कृषि विभाग टोकन टोकन सिस्टम खेल रहा है। किसानों के प्रति जो गंभीरता दिखानी चाहिए वो कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं दिखा रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।