तेजी से बढ़े कोरोना के केस, केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना के केसों (corona cases) में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना के केस दोबारा बढ़ने लगे। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गई है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य को लगातार प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए जा रहे। इस बीच राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2716 में पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रदेशों के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है।

अपने लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को मेडिसिन और ऑक्सीजन के पर्याप्त भंडारण के निर्देश दिए हैं। राजेश भूषण का कहना है कि प्रदेशों में कोरोना की स्थिति अपने चरम पर पहुंच रही है। इसके लिए निगरानी के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाए। साथ ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश Rapid Antigen Test बढ़ाने की ओर अग्रसर हो जिला स्तर पर सभी हॉस्पिटलों में मेडिसिन और ऑक्सीजन के पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi