बालाघाट : डबल मनी खेल का खुलासा, होटल से तीन आरोपी गिरफ्तार

Avatar
Published on -

बालाघाट, सुनील कोरे। लंबे वक्त के बाद समाज के भीतर पनप रहे एक बड़े खेल पर कसते पुलिस शिकंजे से बालाघाट इन समय सुर्खियों में हैं। जिस पर पूरे जिले के साथ ही पड़ोसी राज्य और जिले के लोगों की नजर है। कभी जिले के टीपी और आरटीओ कांड के बाद जिले सहित विधानसभा तक पहुंचे डबल मनी मामले में एक नया मामला जुड़ा है, हालांकि लांजी-किरनापुर क्षेत्र के डबल मनी मामले से अलग इस मामले में यह समानता है कि यहां भी निवेशकों को दुगुने रूपये का लालच दिया जा रहा था। शहर के भटेरा स्थित शीतल पैलेस हॉटल में यह खेल ढाई से तीन महिने से चला आ रहा था। जिसमें कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियो को एक कमरे से गिरफ्तार किया हैं।

यह भी पढ़ें… भोपाल : कॉकरोच ने कराया बापू की कुटिया का लाइसेंस निलंबित

सभी तीनो आरोपी बालाघाट के नेमा कॉलोनी, बूढ़ी सुभाष नगर और देवटोला देवनगर निवासी हीरालाल पिता तीरथलाल डेहरिया, उपेश पिता हुकुमचंद मेश्राम, नंदकुमार पिता पतिराम मंडलेकर है। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक महेश शर्मा, अमित गौतम, विकाससिंह, कोमेन्द्र गौतम, पोतनलाल चौधरी, शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, पदमसिंह उईके, आकाश ब्रम्हें सहित थाना कोतवाली स्टॉफ की टीम ने गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान निभाया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur