नवनिर्वाचित आदिवासी महिला जनपद सदस्य ने भाजपा के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। सतना (Satna) में नवनिर्वाचित आदिवासी महिला जनपद सदस्य ने भाजपा जनपद अध्यक्ष के पक्ष में वोट करने के लिए मंत्री रामखेलावन पटेल एवं अन्य पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए है, और साथ ही देने की बात कही है, दरअसल, मामला जनपद पंचायत रामनगर का है जहां पर बीते दिनों हुए चुनाव में रामनगर जनपद सदस्य के रुप मे रेखा कोल ने विजय प्राप्त की थी, मगर बीते 2-3 दिनों से लगातार पुलिस और भाजपा नेताओं के द्वारा इन पर जनपद अध्यक्ष के लिए वोटिंग करने को लेकर रेखा व उसके परिवार पर दबाव बनाये जाने के गंभीर आरोप लग रहे है, सत्तापक्ष के दवाब की वजह से तंग आकर रेखा कोल ने वीडियो जारी कर अपने रिश्तेदारों के यहां चले जाने की बात बताई है।

वीडियो जारी कर रेखा ने राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल व अन्य पर आरोप लगाए हैं, जनपद सदस्य रेखा कोल ने अपने रिश्तेदारों के यहां जाने के बाद वीडियो जारी कर बताया कि स्थानीय भाजपा नेताओं के इशारे पर स्थानीय पुलिस उसके ससुर को थाने में बैठा कर प्रताड़ित कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”