जीएसटी की आतिशबाजी के बाद फिर पटरी पर लौटा पटाखा बाजार

भोपाल,रवि नाथानी। विगत दिनों भोपाल (Bhopal news) के थोक पटाखा बाजार में लगभग आधा दर्जन दुकानों पर जीएटी विभाग के अधिकारियों ने सर्वे की कार्रवाही की थी, जिससे मार्केट में हडक़ंप मचा हुआ था। कार्रवाही लगभग दो दिनों तक चली। कार्रवाही के बाद रविवार और सोमवार से एक बार फिर व्यापारी अपने व्यपापार को पटरी पर लाने में जुट गए है। इस बार बाजार में तरह तरह के फटाखे आए है,जिन्हे खरीदने के लिए लोग बाजार की तरफ रूख कर रहे है।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 17 अक्टूबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”