कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का बड़ा बयान

Jabalpur News : देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों कुश्ती के खिलाड़ियों ने फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने पर बैठ गए, खिलाड़ियों ने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरद सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। खिलाड़ियों के द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए जबलपुर में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि तकरीबन 11 घंटे तक खिलाड़ियों की तमाम बातें और उनके आरोपों को सुना गया, इसके बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को हटा दिया जाए।

5 सदस्य टीम गठित

उन्होंने बताया कि बृजभूषण शरण सिंह का अब रेसलिंग फेडरेशन में किसी भी तरह का दखल नहीं होगा इसके अलावा खिलाड़ियों के आरोपों की जांच करने के लिए 5 सदस्य टीम भी बनाई गई है जिनका नेतृत्व मेरीकॉम करेंगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की माने तो खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए थे उन आरोपों को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है इसी वजह से देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और सीनियर अधिकारियों की टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”