MP College : बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर, मंगलवार से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 65 हजार सीटों पर होंगे प्रवेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उच्च शिक्षा (Higher Education) हासिल करने वाले MP College छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उच्च शिक्षा विभाग में b.Ed कॉलेज (B.ed college) में प्रवेश की प्रक्रिया (admission process) की शुरुआत कर दी है। मंगलवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया 2022 में प्रवेश कराने के लिए विभाग द्वारा 630 कॉलेज में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में b.Ed के करीब 659 कॉलेज एनसीटीई (NCTE) से मान्यता हासिल की है। हालांकि 29 कॉलेज b.Ed काउंसलिंग (counseling) का हिस्सा नहीं होंगे उनकी सीटें 0 मानी जाएगी।

बता दें कि मुझे शिक्षा विभाग b.Ed कॉलेज में प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। प्रवेश के लिए सभी गतिविधियां ऑनलाइन संचालित की जाएगी। इसके लिए 17 मई यानी आज तक की सभी जानकारी पोर्टल के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 630 कॉलेज द्वारा ही उसकी भागीदारी की जाएगी। अभी 29 कॉलेज की तरफ से प्रवेश देने की कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi