आईएएस अशोक शाह के विवादित बयान पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का तंज, कही ये बात

Diksha Bhanupriy
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों आईएएस अशोक शाह (IAS Ashok Shah) ने एक विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया था। कांग्रेस के साथ बीजेपी नेता भी उनके इस बयान पर विरोध जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने भी उन पर तंज कसते हुए बहुत सी बातें कही है।

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम यह कहते नजर आए कि मालूम करना चाहिए कि वो कहीं पश्चिमी देशों से तो नहीं आए हैं। भारतीय संस्कृति को समझने की जरूरत है। संस्कृति, संस्कारों और परंपरा के मेल को कहा जाता है। भारतीय दर्शन में तीन चीजें है विकृत, संस्कृति और प्रकृति। प्रकृति ये है कि हमको शोषण नहीं करना है बल्कि दोहन करना है। इस दौरान उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गाय का दूध निकालने के बाद उसे वापस छोड़ देना सही है, क्योंकि 6 घंटे बाद वो फिर दूध देगी। विकृत ये है कि आपको कुछ ना मिले, भले ही हमारे हाथ भी कुछ ना आए। संस्कृति ये है कि पहले आप प्राप्त कर लें उसके बाद जो बचा है वो हम ले लेंगे। क्योंकि हम वासुदेव कुंटुबकम और अतिथि देवों भव वाली संस्कृति के लोग है। ये बहुत जरूरी है कि भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखा जाए। इसलिए मैंने ये कहा है कि ये पूछिए कि कहीं पश्चिमी देशों से तो नहीं आए हैं जो बोल रहे हैं कि माताएं बच्चों को दूध नहीं पिलाती हैं। क्योंकि वहां नहीं पिलाती, हमारी और उनकी संस्कृति अलग है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।