कार्तिक मेले में हुई हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, दुकान बंद होने से व्यापारी परेशान

Ujjain News: उज्जैन में कार्तिक मेले में लड़कियों को छेड़ने की बात पर शुरू हुए विवाद में की गई हत्या के मामले में अब प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है। तीन थानों के पुलिस बल की मौजूदगी में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। कुल 9 आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें से एक नाबालिग भी बताया जा रहा है। शासन की इस कार्रवाई का किसी ने भी विरोध नहीं किया।

हत्या के मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 3 अभी भी फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही इनके घर चिन्हित कर गिराने की कार्रवाई की जाएगी। कार्तिक मेले में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक की हत्या की गई थी जिसके बाद भारी तनाव देखा जा रहा है। युवक के शव के साथ परिजनों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था। गुस्साई भीड़ ने झूले में भी तोड़फोड़ कर दी थी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।