MBOSE HSSLC Result : जारी हुआ मेघालय बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। MBOSE HSSLC Result : मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने कक्षा 12वीं यानी HSSLC की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को गुरुवार (26 मई, 2022) को जारी कर दिया है। यह परिणाम साइंस और कॉमर्स संकाय के लिए जारी किए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.nic.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…कपड़े पर आइसक्रीम लगाकर ₹7.5 लाख से भरा किसान का बैग उड़ाया, बदमाश सीसीटीवी में कैद


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”