अनाथ बच्ची को फ्रांस की इंजीनियर महिला ने लिया गोद, तीन साल की उम्र में सड़क पर छोड़ दिया था किसी ने

डेस्क रिपोर्ट।  ना जाने किस वजह से जिस कलेजे के टुकड़े को माता-पिता ने सड़क के किनारे छोड़ दिया था और फिर पलटकर नहीं देखा, अब यह मासूम फ्रांस में खेलेगी कूदेगी, इंदौर के राजकीय बाल संरक्षण में रहने वाली इस अनाथ बालिका को फ्रांस की एक इंजीनियर महिला ने गोद लिया है। मंगलवार को एडाप्शन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी होते ही महिला और बालिका दिल्ली के लिए रवाना हो गई। अब वहां वीजा के लिए आवेदन किया जाएगा। सात दिन के भीतर वीजा मिलने के बाद बालिका फ्रांस जाएगी। आश्रम के अधिकारियों के मुताबिक बालिका को अलीराजपुर से लाया गया था। तब बालिका की उम्र तीन साल थी। अब बच्ची पाँच साल की है। मासूम महज तीन साल की थी जब उसे कोई अलीराजपुर में सड़क किनारे छोड़ गया था, बच्ची सिर्फ रोए जा रही थी, राहगीरों की नजर पड़ने पर उसे पहले पुलिस फिर चाइल्डलाइन और फिर उसे अनाथआश्रम में भेजा गया और अब यह मासूम फ्रांस में उड़ान भरेगी।

यह भी पढ़े.. बीजेपी नेता का कमिश्नर को पत्र, “आप की अराजकता को हमने बल दिया”

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur