Dindori News : पेसा कानून से नाराज मांझी समाज ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Dindori Rally Demonstration Manjhi Samaj News : डिंडौरी जिले में मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बैनर तले अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं रैली एवं धरना प्रदर्शन करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि यदि इस समस्या का सरकार समय पर निराकरण नही करती तो मांझी समुदाय सरकार के विरोध में मतदान करेगा।

यह है मामला

बता दें कि जिले के सभी विकास खंडों से आए वंशानुगत मछुआरों ने सरकार के विरोध में हुंकार के साथ चेतावनी देते हुए पेसा कानून संशोधन ,1 जनवरी 2018 का कानून संशोधन करने, मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग की सूची क्रमांक 12 से मांझी के अन्तर्गत उपजातियों को विलोपित कर अनुसूचित जनजाति क्रम 29 मांझी के साथ शामिल कर आदेश जारी करने की मांग की है। क्योंकि वर्षों से मांझी समाज काम करता है। इस एक्ट से समाज भी प्रभावित हो रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”