हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 7 दिन में दूसरी बार हिली धरती

Earthquake In Delhi

मंडी, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है वही दूसरी तरफ भूकंप(Earthquake In Himachal Pradesh) का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर आज बुधवार सुबह मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है, हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 7 दिन में दूसरी बार धरती के हिलने से लोगों में दशहत का माहौल है।

MP School: छात्रों को बड़ी राहत, 1 पाली में आयोजित होंगी कक्षाएं, स्कूलों का समय बदला

मिली जानकारी के अनुसार, आज 22 दिसंबर 2021 बुधवार सुबह 6 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल रही है। इस बार भूकंप की तीव्रता पिछले झटकों के मुकाबले ज्यादा रही है। हैरानी की बात ये है कि पिछले एख हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब धरती में कंपन देखा गया है। इस बार की तीव्रता पिछले की तुलना में ज्यादा तेज रही है। लोग दहशत के मारे घर से बाहर आ गए। गनिमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)