जबलपुर के अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने से मां की गोद में ही मासूम ने तोड़ा दम

संदीप कुमार, जबलपुर। जबलपुर से डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां उनका समय पर अस्पताल में उपस्थित न होना एक पांच साल के बच्चे की मृत्यु का कारण बना। ये घटना जबलपुर जिले के बरगी से 15 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र तिनेहटा देवरी की है, जहां बरगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऋषि नाम के बच्चे ने इलाज के अभाव में अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।

परिजनों की अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की मौत समय पर इलाज ना मिलने के कारण हुई है क्योंकि जब गंभीर हालत में बीमार बच्चे को इलाज के लिए बरगी शासकीय अस्पताल लाया गया तो वहां पर सिर्फ इलाज के नाम पर एक नर्स मौजूद थी। इस दौरान कोई भी डॉक्टर नहीं था। हालांकि घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर डाक्टर इलैयाराजा टी ने जांच के निर्देश दिए हैं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj