कोलकाता नाइट राइडर्स इस खिलाड़ी को बनाएगी अपना कप्तान! जानिए किसे मिलेगी डिफेंडिंग चैंपियन की कमान

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स जल्द ही अपने कप्तान का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि अब तक कुल 8 टीमों के कप्तानों का ऐलान किया जा चुका है, जबकि कोलकाता और दिल्ली की टीम अभी भी अपने कप्तान की तलाश में दिखाई दे रही हैं।

आईपीएल 2025 की लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक दिल्ली और कोलकाता की टीम की ओर से अपने कप्तानों का ऐलान नहीं किया गया है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया। बेंगलुरु की टीम ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। वहीं, अब कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी को लेकर भी फैंस के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, टीम ने अपने पिछले कप्तान को रिलीज कर दिया, ऐसे में टीम के पास कोई भी अनुभवी कप्तान का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

हालांकि, केकेआर के पास युवाओं से भरी टीम है। ऐसे में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह ही निर्णय ले सकती है और नए कप्तान को मैदान में उतार सकती है। टीम में आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं।

क्या वेंकटेश अय्यर को बनाया जा सकता है कप्तान?

वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी रिटेन लिस्ट में शामिल नहीं किया था, लेकिन आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर पर बड़ी बोली लगाई और उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। ऐसे में एक चेहरा वेंकटेश अय्यर का भी सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई गई थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को अपना नया कप्तान बना सकती है। हालांकि, वेंकटेश के पास कप्तानी का अनुभव बेहद कम है। वेंकटेश मध्य प्रदेश की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने डोमेस्टिक के अलावा आईपीएल के मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम वेंकटेश अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती है।

रिंकू सिंह का नाम सबसे ऊपर!

वहीं, वेंकटेश अय्यर के अलावा इस टीम में कप्तानी के लिए दूसरा बड़ा नाम रिंकू सिंह का नजर आ रहा है। रिंकू सिंह ने कोलकाता की टीम के लिए कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। उन्होंने एक मुकाबले में पांच छक्के लगाकर मैच जिताया था। लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रिंकू सिंह रहे हैं। इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी रिटेन लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम शामिल किया था। इसके बाद दावा किया जा रहा था कि रिंकू सिंह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान के रूप में रिंकू सिंह को चुनती है। इसके अलावा, अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अजिंक्य रहाणे के पास कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के अलावा भारतीय टीम की भी कप्तानी की है, साथ ही उन्होंने मुंबई के लिए भी डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी संभाली है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News