MP Youth Mahapanchayat : सीएम शिवराज की युवाओं को बड़ी सौगात ‘ट्रेनिंग के दौरान हर महीने मिलेंगे 8000 रूपये’

MP Youth Mahapanchayat 2023 : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज “यूथ महापंचायत” में “मध्यप्रदेश युवा नीति” लॉन्च की। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की कि 12वीं के बाद युवाओं की ट्रेनिंग के लिए सरकार उन्हें 8000 रूपये हर महीने देगी। ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ अंतर्गत अलग अलग सेक्टर में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने ये राशि दी जाएगी। इसी के साथ सीएम ने कहा कि इस साल 1,24,000 सरकारी पदों पर भर्तियां होंगी वहीं उद्योगों के जरिए 29 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। चुनाव से पहले ये शिवराज का मास्टर स्ट्रोक है। इसी के साथ उन्होने एक बार फिर ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ का नारा दिया और युवाओं को इसका संकल्प भी दिलाया। इसके बाद सभा में ‘वी लव मामा’ के जमकर नारे भी लगे और सीएम ने भी इसके जवाब में कहा कि ‘आई लव भांजे और भांजियां।’

यूथ महापंचायत 

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘यूथ महापंचायत’ एवं ‘युवा नीति’ की घोषणा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी, राजगुरू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। यहां मंत्री विश्वास सारंग, यशोधराराजे सिंधिया, इंदरसिंह परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सीएम शिवराज ने कार्यक्र में सहभागिता करने आए सभी युवा प्रतिभागियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और कहा कि आज संपूर्ण ‘युवा नीति’ की घोषणा हुई, यूथ पॉलिसी के लिए 10 हजार से ज्यादा सुझाव आए थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया गया। यूथ महापंचायत में “युवा पोर्टल” का लोकार्पण भी हुआ। यह पोर्टल व्यापक ऑनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।