सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका समेत 11 का दुखद निधन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट तमिलनाडु से बड़ी खबर मिल रही है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Gen. Bipin Rawat) का निधन हो गया है। बुधवार को दोपहर में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश (Chopper crash) हो गया था, जिसमें रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika rawat) समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। हादसे में विपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों की मौत हो गई है।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था वही उनके परिवार के कई पीढ़ियों ने सेना में अपनी सेवाएं दी हैं बिपिन रावत ने शिमला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, छत्रसाल से अपनी शिक्षा पूरी की थी। 1978 में भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से 11वीं गोरखा राइफल की 5वी बटालियन में नियुक्त किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi