Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने कहा ‘आदिवासी हिंदुस्तान के असली मालिक, वनवासी कहने पर माफी मांगे बीजेपी’

Bharat Jodo Yatra : मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी आज दोपहर आदिवासी जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पहुंचे। सुबह साढ़े छह बजे उन्होने बुरहानपुर से पदयात्रा शुरू की। बड़ौदा अहीर में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी ही हिंदुस्तान के असली और पहले मालिक हैं। वो वनवासी कहते हैं, क्योंकि वो आपके सारे अधिकार आपसे छीनना चाहते हैं और आपको ये याद नहीं दिलाना चाहते कि आप ही इस देश के पहले और असली मालिक हो। सबसे पहले मैं चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने आपका अपमान किया है और जो वनवासी शब्द आपके लिए प्रयोग किया है, इसके लिए ये आपसे माफी मांगे। हाथ जोड़कर हिंदुस्तान के आदिवासियों से ये माफी मांगे और कहें कि आप वनवासी नहीं हो, आप आदिवासी हो और आपको जो भी अधिकार चाहिए वो हम देंगे।

राहुल गांधी का संबोधन

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “जय जोहार, जय आदिवासी! स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, हमारे प्यारे कार्यकर्ता, आदिवासी भाईयों और बहनों, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार। कैसे हैं आप? जैसे कमलनाथ जी ने कहा मैं तांत्या मामा, मेरे लिए तांत्या मामा एक चिन्ह है। एक सोच है। एक व्यक्ति जरुर थे, मगर वो एक चिन्ह और एक सोच और एक विचारधारा भी थे और उनकी विचारधारा के कारण, उनकी सोच के कारण, मैं आज यहाँ आया हूँ। आज मैं उनके बारे में पढ़ रहा था और मैंने देखा कि वो 26 जनवरी को पैदा हुए थे और वही दिन है, जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ। गणतंत्र दिवस का दिन, तांत्या मामा का जन्मदिन था। तो इसमें भी एक मैसेज है।”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।