Katni News : पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर इसलिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, जानें क्या है मामला

FIR on Congress Candidate

Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ बड़वारा थाना पुलिस पर फिर एक बार पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। बता दें कि पीड़ित भनपुरा ग्राम निवासी प्रदीप कुमार महोबिया ने बताया की पिछले 11 वर्षों से उसकी पत्नी उमरिया स्थित अपने मायके में रह रही है। कई बार उसे लाने का प्रयास भी किया और कल इसकी रिपोर्ट बड़वारा थाने में कराने पहुंचा था लेकिन उनकी वहाँ रिपोर्ट नहीं लिखी गई जिससे परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

यह है मामला

अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने बताया कि वह पिछले शुक्रवार जब पत्नी को लेने उसके घर पहुंचा तो उसके भाई गुड्डू एवं उसके अन्य सहयोगियों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। वह किसी तरह वहां से बचकर निकला और कटनी पहुंचा और इसकी शिकायत लेकर बड़वारा थाना पंहुचा था। वहाँ पुलिस को बताया था कि वे लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, मेरी जान को खतरा है लेकिन बड़वारा पुलिस ने मेरी एफआइआर दर्ज नहीं की। जब न्याय की उम्मीद खत्म होते नजर आई तब मैंने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”