सरकारी अस्पताल में डिलेवरी कराने के नाम पर ऐंठे जा रहे पैसे, जानें क्या है पूरा मामला

नीमच, कमलेश सारडा। सरकारी अस्पताल (government hospital) में डिलेवरी कराने के नाम पर पैसे लेना का मामला एक बार फिर सामने आया। इस बार स्वास्थ्य कर्मचारी की पत्नी से ही रुपए मांगने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने जांच के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम पवन बारिया मनासा अस्पताल पहुँचे ओर जांच की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं अल्हेड पंचायत सरपंच आनंद श्रीवास्तव भी साथ रहे।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 200 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 20 अगस्त से पहले करें आवेदन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”