संघ प्रमुख के विजयादशमी संदेश में छिपे मर्म को समझे सरकार- कृष्णमोहन झा

RSS--Arun-Kumar-sent-to-city-to-keep-eye-on-poll-affairs

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना तिथि विजयादशमी के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में आयोजित होने वाली परंपरागत रैली में सरसंघचालक के वार्षिक उदबोधन की विषयवस्तु के प्रति देश में पिछले काफी समय से विशेष उत्सुकता का माहौल बना हुआ था और यह उत्सुकता इसलिए भी कुछ अधिक ही दिखाई दे रही थी क्योंकि संघ का शताब्दी वर्ष प्रारंभ होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है । संघ ने इस वर्ष अपने स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश की सुविख्यात महिला पर्वतारोही संतोष यादव को आमंत्रित कर इस समारोह को और महत्वपूर्ण बना दिया था । गौरतलब है कि संतोष यादव ने लगातार दो वर्ष में दो बार एवरेस्ट फतह कर अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का नाम रोशन किया है । संतोष यादव ने संघ के स्थापना दिवस समारोह में उन्हें आमंत्रित करने के लिए संघ को साधुवाद देते कहा कि सनातन संस्कृति हमें विनम्रता सिखाती है । संघ के अनुशासन और धैर्यपूर्ण कार्यपद्धति की प्रशंसा करते हुए संतोष यादव ने कहा कि संघ को दूर से देखने वालों ने संघ के बारे में गलत धारणा बना रखी है। समाज के ऐसे लोगों को संघ के करीब आकर उसको समझना चाहिए । संतोष यादव ने कहा कि उन्हें संघ से बहुत कुछ सीखने को मिला है ।

संघ प्रमुख के विजयादशमी संदेश में छिपे मर्म को समझे सरकार- कृष्णमोहन झा


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।