बारिश में पालतू को एलर्जी की आशंका, सूखा रखें शेल्टर

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। आज की जीवनशैली में एलर्जी (allergies) होना एक आम बात हो गई है। एलर्जी आमतौर तब होती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली किसी चीज़ को लेकर ओवर-रिऐक्ट करती है। ऐसे ही बारिश के दौरान पालतुओं में एलर्जी की आशंका अधिक रहती है। अगर पहले से तैयारी है तो इनसे बचा जा सकता है। आइये हम जानते है

भीग जाए तो
पालतू अगर बारिश में भीग जाए तो उसे तुरंत पोंछे। बारिश के दिनों में एलर्जी, खुजली, आंखों का लाल होना, कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लक्षणों पर ध्यान देते रहें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”