भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से IRCTC करा रहा दक्षिण भारत की यात्रा, यहां जानें पूरा टूर डिटेल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC ने दक्षिण भारत की यात्रा का एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) बनाया है, ये टूर नई दिल्ली से शुरू होगा और यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train) से यात्रा कराई जाएगी। यात्री 3AC क्लास में सफर करेंगे। IRCTC ने टूर की पूरी डिटेल शेयर की है।

IRCTC (IRCTC News) इस बार दक्षिण भारत की यात्रा (IRCTC South India Tour by Bharat Gaurav Tourist Train) पर लेकर जा रहा है। ये टूर 13 दिन और 12 रात का है।  भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ शुरू हो रहा ये टूर 8 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इसके लिए IRCTC ने मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी और नागपुर रेलवे स्टेशनों से बोर्डिंग की सुविधा दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....