दुमका मामले में CM सोरेन ने दिया बेतुका बयान, बोले- घटनाएं तो होती

दुमका, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड के दुमका (Dumka) में हुई घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से घटना को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि घटनाएं बोलकर नहीं आती है, यह तो होती रहती हैं। अपने इस बेतुके बयान के चलते हेमंत सोरेन सभी के निशाने पर आ चुके हैं। उनके इस बयान की निंदा की जा रही है।

भाजपा ने सीएम सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों को घुमाने फिराने से फुर्सत नहीं है। उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है वह बस अपनी सरकार बचाना चाहते हैं। बीजेपी ने यह भी कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और छात्रा को न्याय दिलाया जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।