MP के अधिकारियों-कर्मचारियों से 15 दिन में मांगी ये पूरी जानकारी, निर्देश जारी

government employees pensioners

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों (MP Employees Officers) की श्रेणी और पदवार जानकारी मांगी गई है। राज्य शासन (MP Government) ने प्रदेश के सभी कार्यालयों में कार्यरत अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पृथक-पृथक श्रेणीवार एवं पदवार जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजने के निर्देश जारी किए है।

आ रहा है फास्ट चार्जिंग वाला Redmi Note 11 Pro, लॉन्च से पहले प्राइस-फीचर्स लीक

राज्य शासन के निर्देशानुसार, दमोह जिले के अंतर्गत समस्त कार्यालयों में कार्यरत अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (OBC Employees) की पदवार जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रदान करने के लिए लिखा गया था परंतु कई जिलों की जानकारी अभी तक अप्राप्त है एवं कुछ विभागों की जानकारियां त्रुटिपूर्ण है। कतिपय जिलों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कौन सा अधिकारी अथवा कर्मचारी किस श्रेणी (प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ) का है। कुछ विभागों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी नहीं भेजी गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)