यह तरीका होता है घर में झाड़ू पोछा लगाने का और रखने का, ध्यान से समझ ले तब ही होगी बरकत

Dhanteras 2023

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। पुराणों के अनुसार लक्ष्मी देवी झाड़ू में वास करती हैं इसीलिए घर की साफ सफाई में झाड़ू पोछा की अहम भूमिका होती है। कई बार लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि सूर्यास्त के बाद ही उन्हें समय मिल पाता है झाड़ू लगाने का क्योंकि कभी-कभी वह काम से देरी से पहुंचते हैं अपने घर पर। घर में धूल जमी होने के कारण रात को ही झाड़ू पहुंचा करना पड़ता है। यदि आप भी रात को झाड़ू पोछा करते हैं तो आपको संभल जाना चाहिए क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रविष्ट कर सकती है।

यह भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के मद्देनजर SUV बहुत ही जल्द CNG वर्जन लॉन्च कर सकती है, यह रही पूरी लिस्ट


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya