Balaghat News : फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Amit Sengar
Published on -
shahdol news

Balaghat Fake Ration Cards News :  बालाघाट जिले की खैरलांजी पुलिस ने फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। जो तीन हजार से पैंतीस सौ रूपये लेकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे। इस मामले की विगत 28 फरवरी को जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील की ग्राम पंचायत किन्ही के सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा 3000 से 3500 रुपये देकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है। इस शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खैरलांजी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों से अवैध वसूली कर फर्जी (कूटरचित) राशन कार्ड तैयार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

खैरलांजी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं एस.डी.ओ.पी. वारासिवनी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में खैरलांजी पुलिस ने फर्जी राशन कार्ड (कूट रचित दस्तावेज) तैयार कर ग्रामीणों से अवैध लाभ प्राप्त करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी कोटवार की मदद से फर्जी राशन कार्ड तैयार करते थे। मामले में कोटवार अभी फरार है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”