CG Weather : मानसून सहित 3 सिस्टम एक्टिव, 4 संभाग सहित 14 जिलों में भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट, रिकॉर्ड हुई सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक वर्षा

imd weather

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मानसून (Monsoon) का सबसे अत्यधिक प्रभाव मध्य भारत में देखने को मिल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ (CG Weather) में लगातार बारिश (rain)का दौर बना हुआ है। प्रदेश में बीते 3 दिनों में लगातार हुई बारिश से स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। बता दें कि हफ्ते घर में सामान्य से साथ ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही आज भी मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल मानसून की गतिविधियों सहित कई सिस्टम एक्टिव होने का प्रभाव छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर की तरफ से दबाव के क्षेत्र का एक ट्रफ तैयार हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र तेजी से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। जिसका असर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा, IMD ने आज छत्तीसगढ़ में 11 अगस्त को रायपुर, दुर्ग के अलावा बस्तर और बिलासपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल इन क्षेत्रों में बारिश कार्यालय और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अहमदाबाद, इंदौर, मंडला में निम्न दबाव के केंद्र मौजूद है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व उत्तर अंडमान सागर के डेढ़ किलोमीटर ऊंचाई पर 1 तटीय दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi