भोपाल में लैब टेक्नीशियनों का जंगी प्रदर्शन और गिरफ्तारी, मंगलवार से सामूहिक आमरण अनशन

Lab technicians strike : सोमवार को भोपाल में मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेज) मप्र की अगुवाई में लैब टेक्नीशियनों ने प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। पिछले 24 दिन से अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लेब टेक्नीशियन हड़ताल पर हैं। मंगलवार से इन्होने राजधानी में सामूहिक रूप से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने जंगी प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका और गिरफ्तार किया। 24 दिन बीत जाने पर भी अब तक इनकी मांगों का कोई हल नहीं निकला है।  बता दें कि 27 जनवरी को प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट भोपाल में एकत्रित हुए थे। प्रशासन द्वारा 30 जनवरी को बैठक का समय दिया गया था लेकिन किसी कारण वो बैठक स्थगित कर दी गई और इनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ। शासन प्रशासन की लगातार अनदेखी से प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियन कैडर कर्मचारी आक्रोशित हैं और अपनी मांगों को लेकर सभी 52 जिलों के लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट हड़ताल पर हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।