MP: गेहूं निर्यात पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, निर्यातक-किसानों को मिलेगा लाभ, मिलेगी आवश्यक सुविधाएं

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गेहूं निर्यातक को लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। CM शिवराज ने कहा कि राज्य सरकार निर्यातकों (exporters) को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश का गेहूँ पूरे देशभर में MP के नाम से जाने जाएंगे। साथ ही विश्व बाजार में मध्यप्रदेश के गेहूं की गुणवत्ता की मांग को पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा भारतीय एंबेसी की मदद से मध्य प्रदेश के गेहूं को अल्जीरिया, नाइजीरिया, तंजानिया सहित अन्य देशों में भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि वर्तमान में विश्व बाजार में गुणवत्ता पूर्ण गेहूँ की मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार निर्यातकों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाएगी। मध्यप्रदेश का गेहूँ एमपी व्हीट (MP Wheat) के नाम से जाना जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi