MP में Sex Racket का खुलासा, भोपाल से बुलाती थी लड़कियां, चुनाव भी लड़ चुकी है महिला

Pooja Khodani
Published on -
sex racket

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े सेक्स रैकेट (MP Sex Racket) का खुलासा हुआ है। यहां सीहोर की पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सेक्स रैकेट शिवसेना (Shiv sena) की महिला नेता के मकान में पकड़ा गया है। यह महिला 2015 में शिवसेना के टिकट पर नगर पालिका का अध्यक्ष चुनाव लड़ चुकी है।

BJP प्रदेशाध्यक्ष को मुख्यमंत्री की चेतावनी- लूज टॉक की तो जुबान काट लेंगे

सीहोर में बस स्टैंड के पास पुलिस (Sehore Police) ने देर रात एक मकान पर रेड की और इस रेट में 5 कॉल गर्ल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रैकेट की सरगना खुद को शिवसेना की महिला प्रमुख कहने वाली अनुपमा तिवारी नाम की महिला है जो कई मंचों से सम्मानित भी हो चुकी है। 2015 में वह सीहोर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी लड़ी थी और शिवसेना पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के बावजूद उसे सिर्फ 700 के करीब वोट मिले थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)