ग्वालियर BJP लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने बताया कांग्रेस क्यों घोषित नहीं कर पा रही प्रत्याशी

भारत सिंह ने कहा कि जैसे परिवार होता है उसमें बुजुर्ग भी होते हैं छोटे भी होते हैं बुजुर्ग आशीर्वाद देते हैं और छोटे परिवार का मान बढ़ाने के लिए काम करते हैं ऐसा ही राजनीतिक दलों में होता है जो छोटा कार्यकर्ता होता है वो रीड होता है वही पार्टी का मान बढ़ाता है,  अब कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं है तो मैदान में प्रत्याशी किसे उतारें। 

Atul Saxena
Published on -
Bharat Singh Kushwaha

BJP Lok Sabha candidate Bharat Singh Kushwaha : ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने आज अपने आवास पर समर्थकों के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया, मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कुशवाह ने बताया कि कांग्रेस क्यों प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही।

भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम 

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से पूर्व विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री रहे भारत सिंह कुशवाह को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने आज थाटीपुर स्थित अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें भाजपा नेता, उनके समर्थक और उनकी विधानसभा के लोग होली की शुभकामनायें देने पहुंचे, लोगों ने उनके माथे पर गुलाल लगाया और उन्होएँ गले लगाकर उनका स्वागत किया।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....